चैंपियंस ट्रॉफी- बांग्लादेश बना टॉस का बॉस- टीम इंडिया पहले करेगी..

चैंपियंस ट्रॉफी- बांग्लादेश बना टॉस का बॉस- टीम इंडिया पहले करेगी..

नई दिल्ली। दुबई क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी- 2025 के दूसरे मुकाबले में सिक्के की उछाल पर बांग्लादेश के कप्तान टॉस के बाॅस बने हैं। उन्होंने पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है।

बृहस्पतिवार को चैंपियंस ट्रॉफी- 2025 का दूसरा मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो ने सिक्के की उछाल पर टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है।

टॉस के बॉस बने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान नजमुल हसन शांतो ने कहा है कि हमारी टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी। क्योंकि विकेट बल्लेबाजी के अनुकूल दिखाई दे रहा है, इसलिए पहले बैटिंग करते हुए हम अधिक से अधिक रन बनाकर टीम इंडिया को मैदान में उतारने का मौका देना चाहते हैं। हमने अभी तक अच्छा क्रिकेट खेला है और बांग्लादेश टीम के सभी खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे हुए हैं।

उधर टॉस गंवाने वाले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि मैं टॉस जीतने के बाद भी पहले गेंदबाजी ही करता, क्योंकि हमने कुछ साल पहले दुबई क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला है, इसलिए हमें लग रहा है कि लाइट्स में गेंद बेहतर आती है।

उन्होंने उम्मीद जताई है कि टीम इंडिया टूर्नामेंट के पहले मुकाबले को जीतकर अच्छी शुरुआत करेगी।

Next Story
epmty
epmty
Top