t20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 में पहुंचने में असफल कप्तान का इस्तीफा

t20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 में पहुंचने में असफल कप्तान का इस्तीफा

नई दिल्ली। अमेरिका एवं वेस्टइंडीज में खेले जा रहे t20 वर्ल्ड कप के लीग मुकाबलों में मिली हार के बाद सुपर 8 में पहुंचने से वंचित रहे न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने कैप्टनशिप से इस्तीफा दे दिया है और केंद्रीय अनुबंध को भी ठुकरा दिया है, ऐसे में यह भी सवाल उठ रहे हैं कि केन विलियमसन अब जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं?

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने हैरान करने वाला फैसला लेते हुए न्यूजीलैंड टीम के t20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 मुकाबले में नहीं पहुंचने के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है और क्रिकेट बोर्ड के साथ किए गए केंद्रीय अनुबंध को भी ठुकरा दिया है।

t20 वर्ल्ड कप में लीग मुकाबले में मिली हार के बाद कप्तानी से इस्तीफा देने वाले केन विलियमसन पहले ही टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ चुके हैं। हैरानी की बात यह है कि न्यूजीलैंड टीम की कैप्टनशिप छोड़ने वाले केन विलियमसन के अलावा गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने भी न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड से केंद्रीय अनुबंध लेने से मना कर दिया है।

ऐसे हालातो में अब यह बात क्रिकेट के हलकों में घूम रही है कि केन विलियमसन जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं? केन विलियमसन द्वारा कप्तानी से इस्तीफा देने की जानकारी न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से दी गई है।

epmty
epmty
Top