बुमराह ने तोड़ी दिल्ली की कमर

बुमराह ने तोड़ी दिल्ली की कमर

दुबई। दिल्ली कैपिटल्स अपने बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण मुंबई इंडियंस के खिलाफ शनिवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में नौ विकेट पर 110 रन का मामूली स्कोर ही बना पायी।

मुंबई ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। दिल्ली की टीम पहले ही ओवर में शिखर धवन को गंवाने के बाद मुकाबले में कहीं भी खड़ी होती नहीं दिखाई दी। दिल्ली की बल्लेबाजी का आलम यह था कि छह ओवर के पॉवरप्ले में मात्र 22 रन बने थे और 10 ओवर तक टीम का स्कोर 49 रन था। अगले 10 ओवर में भी यही कहानी रही और दिल्ली इन 10 ओवरों में 61 रन ही जोड़ सकी।

मुंबई के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 21 रन पर तीन विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 17 रन पर तीन विकेट लेकर दिल्ली की कमर तोड़ दी। दिल्ली के बल्लेबाजों के पास इन दोनों तेज गेंदबाजों का कोई जवाब नहीं था। बुमराह के इस आईपीएल में अब 23 विकेट हो गए हैं।नाथन कॉल्टर नाइल और राहुल चाहर को एक-एक विकेट मिला।

दिल्ली की तरफ से कप्तान श्रेयस अय्यर ने 29 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 25 रन बनाये जबकि ऋषभ पंत ने 24 गेंदों में दो चौकों के सहारे 21 रन बनाये। ओपनर पृथ्वी शॉ ने 11 गेंदों में दो चौकों के सहारे 10 रन, शिमरॉन हेत्माएर ने आठ गेंदों में एक चौके की मदद से 11 रन, रविचंद्रन अश्विन ने नौ गेंदों में एक छक्के के सहारे 12 रन और कैगिसो रबादा ने सात गेंदों में एक छक्के की मदद से 12 रन बनाये।

बोल्ट ने शिखर, पृथ्वी और अश्विन को आउट किया जबकि बुमराह ने पंत, मार्कस स्टॉयनिस और हर्षल पटेल को पवेलियन भेजा।

Next Story
epmty
epmty
Top