सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका- तूफानी ओपनर..

नई दिल्ली। पाकिस्तान एवं दुबई में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया का तूफानी ओपनर भारत के साथ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले ही बाहर हो गया है। उसकी जगह अब कूपर कोनोली को टीम में शामिल किया गया है।
दुबई और पाकिस्तान में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार 4 मार्च को टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला जाना है, लेकिन मुकाबले से पहले ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को उसे समय जोर का झटका लगा जब ओपनर मैथ्यू शॉट टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
इन हालातों के बीच अब दूसरे ओपनर ट्रेविस हेड को भारत के खिलाफ दुबई में खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल मुकाबले में एक नए जोड़ीदार ओपनर के साथ पारी की शुरुआत करनी पड़ेगी।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू शार्ट के रिप्लेसमेंट का ऐलान करते हुए कूपर कोनोली टीम में शामिल किया है। लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए टीम में शामिल किए गए ओपनर को प्लेइंग इलेवन में खेलने का शायद ही मौका मिले।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू शॉर्ट की जगह ऑलराउंडर कूपर कोनोली को रिप्लेसमेंट के तौर पर अप्रूव किया है, टूर्नामेंट के बीच में टीम में इस समय बदलाव होता है जब आईसीसी की इवेंट टेक्निकल कमेटी उसे अप्रूव करती है।