भारतीय एथलीट को बीबीसी लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
नयी दिल्ली । विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय एथलीट लांग जम्पर अंजू बॉबी जॉर्ज को बीबीसी वर्चुअल अवार्ड समारोह में लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
यह अवॉर्ड भारतीय खेलों में उनके शानदार योगदान और खेलों की दुनिया में नाम कमाने की हसरत रखने वाले खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए दिया गया। वह अकेली भारतीय एथलीट हैं, जिन्होंने 2003 वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक जीता था। भारत के एकमात्र व्यक्तिगत ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज़ अभिनव बिंद्रा ने अंजू बॉबी जॉर्ज के नाम का ऐलान किया। इस अवार्ड समारोह का आठ मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन प्रसारण किया गया।
अंजू जॉर्ज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस समारोह से जुड़ी हुई थीं। लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड लेने के बाद अंजू जॉर्ज ने कहा, "इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड को पाकर मैं बेहद ख़ुश हूं। इतनी ज़्यादा ख़ुश कि अपनी भावनाएं भी व्यक्त नहीं कर पा रही हूं। अपनी पूरी खेल यात्रा के दौरान मैं काफ़ी खुशकिस्मत रही हूं। मेरे माता-पिता और पति के समर्थन के बग़ैर मेरे लिए इतनी सफलता हासिल करना मुश्किल था। ये लोग हमेशा साथ खड़े रहे. इनके बग़ैर मैं आज इस मुकाम पर नहीं पहुंच पाती। मैंने विपरीत परिस्थितियों का भी सामना किया और उनसे बाहर भी निकल आई लेकिन इसने मुझे सिखाया कि कड़ी मेहनत और लगन का कोई विकल्प नहीं है। सही प्रेरणा और इच्छाशक्ति से सब कुछ संभव है। "