बोले दादा- आईपीएल स्थगित नही निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक ही होगा
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल से कई खिलाड़ियों के हटने के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि आईपीएल अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलेगा और टूर्नामेंट को स्थगित नहीं किया जाएगा।
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने स्पोर्टस्टार से बातचीत में कहा कि आईपीएल टूर्नामेंट फिलहाल तय समय पर ही होगा। दादा ने साथ ही कहा कि इस समय टूर्नामेंट में किसी भी तरह के बदलाव की कोई योजना नहीं है। यह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी खिलाड़ी पारिवारिक या व्यक्तिगत कारणों से आईपीएल छोड़ना चाहता है तो उसकी हरसंभव मदद की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों एंड्र्यू टाई, एडम जम्पा और केन रिचर्डसन ने आईपीएल बीच में ही छोड़ दिया है। जबकि लियाम लिविंगस्टोन ने बायो बबल थकावट के कारण आईपीएल छोड़ दिया है। भारत के रविचंद्रन अश्विन परिवार में कोरोना की परेशानी के कारण आईपीएल छोड़कर हट चुके हैं।