क्रिकेट मैच के दौरान आतंकी हमला-बाल बाल बचे आजम व आफरीदी

क्रिकेट मैच के दौरान आतंकी हमला-बाल बाल बचे आजम व आफरीदी

नई दिल्ली। स्टेडियम में खेले जा रहे पाकिस्तान सुपर लीग-2023 के एग्जीबिशन मैच के दौरान हुए आतंकी हमले से लोगों में अफरा-तफरी सी फैल गई। धमाके की चपेट में आने से क्रिकेटर बाबर आजम एवं शाहिद आफरीदी बाल बाल बच गए हैं। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।

रविवार को पाकिस्तान के क्वेटा शहर के स्टेडियम के भीतर हुए आतंकी हमले से मैच देखने आए लोग स्तब्ध रह गए हैं और धमाके की आवाज को सुनते ही दर्शकों में बुरी तरह से अफरा-तफरी मच गई।

यह आतंकी हमला उस समय हुआ जब पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का एग्जीबिशन मुकाबला स्टेडियम के भीतर खेला जा रहा था। इस मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम एवं पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी भी मौजूद थे जो इस आतंकी हमले की चपेट में आने से बाल बाल बच गए हैं।

आतंकी हमले के बीच सक्रिय हुई पुलिस क्रिकेटर बाबर आजम एवं शाहिद अफरीदी समेत अन्य शीर्ष पाकिस्तानी क्रिकेटरों को स्टेडियम से निकालकर ड्रेसिंग रूम के भीतर ले गई। इस आतंकी हमले की अभी किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

Next Story
epmty
epmty
Top