ऑस्ट्रेलिया 155 रन पर सिमटा, इंग्लैंड को 271 का लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया 155 रन पर सिमटा, इंग्लैंड को 271 का लक्ष्य
  • whatsapp
  • Telegram

होबार्ट। तेज गेंदबाज मार्क वुड (37 रन पर छह विकेट) और स्टुअर्ट ब्रॉड (51 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी से इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को 155 रन पर समेट दिया जिससे उसे जीत के लिए 271 रन का लक्ष्य मिला।

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में तीन विकेट खोकर 37 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। स्टीवन स्मिथ ने 17 और नाईट वॉचमैन स्कॉट बोलैंड ने तीन रन से आगे खेलना शुरू किया। बोलैंड आठ रन बनाकर वुड का शिकार बने। पहली पारी के शतकधारी ट्रेविस हेड दूसरी पारी में मात्र आठ रन बनाकर वुड का अगला शिकार बने।

स्मिथ 62 गेंदों में 27 रन बनाकर वुड की गेंद पर डेविड मलान को कैच थमा बैठे। ऑस्ट्रेलिया ने अपना छठा विकेट मात्र 63 के स्कोर पर गंवाया लेकिन विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने 88 गेंदों पर चार चौकों के सहारे 49 रन की शानदार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को 155 तक पहुंचाया। कैरी नौंवें बल्लेबाज के रूप में टीम के 151 के स्कोर पर आउट हुए। वुड ने पेट कमिंस को 13 रन पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पारी 155 पर समेट दी। मार्क वुड ने 16.3 ओवर में 37 रन देकर छह विकेट झटके जबकि ब्रॉड को 51 रन पर तीन विकेट और क्रिस वोक्स को 40 रन पर एक विकेट मिला।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top