ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड को t20 विश्वकप से बाहर करने की साजिश- ICC...

ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड को t20 विश्वकप से बाहर करने की साजिश- ICC...

नई दिल्ली। t20 विश्व कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया द्वारा मैच के नतीजे में कुछ हेरफेर करने की खबरों के बीच आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान को वार्निंग दी है कि यदि आस्ट्रेलिया को कुछ हेर फेर करते हुए पाया जाता है तो कप्तान को सुपर 8 राउंड के दौरान दो मैचों के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रहे टीम पेन इस बात को चाहते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मिचेल मार्च और उनकी टीम के सदस्य स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले अपने ग्रुप के अंतिम मुकाबले में कुछ ऐसी हेराफेरी करें, जिससे इंग्लैंड की टीम t20 विश्व कप में आगे का रास्ता तय नहीं कर सके।

उनका कहना है कि निश्चित तौर पर कंगारू को स्कॉटलैंड के खिलाफ नतीजे को लेकर हेर फेर करना चाहिए और यह बात मैं मजाक में नहीं कह रहा हूं बल्कि सीरियस रूप से मैं इस बात को चाहता हूं कि इंग्लैंड का t20 विश्व कप में यही सफर खत्म हो।

t20 विश्व कप में इंग्लैंड को नतीजे में हेरा फेरी से बाहर किए जाने की यह बात जब सामने आई तो आईसीसी ने कहा है कि यदि नतीजे में किसी तरह की हेरा फेरी की बात साबित होती है और ऑस्ट्रेलियाई टीम को कुछ हेरफेर करते हुए पाया जाता है तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मार्श को t20 विश्व कप के सुपर 8 राउंड के दौरान दो मैचों के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

epmty
epmty
Top