एशिया कप - पाकिस्तान ने लिया बदला - भारत को छह विकेट से हराया
दुबई। भारत पाकिस्तान के हाई प्रोफाइल मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाकर पाकिस्तान की टीम को जीत के लिए 182 रन का लक्ष्य दिया था, जिसको पाकिस्तान टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को पूरा करते हुए मैच जीत लिया है। इंडिया टीम की और विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाये है। शुरुआत में रोहित शर्मा और राहुल ने तेजी से रन बटोरे थे जिस कारण टीम इंडिया 181 रन का स्कोर कर सकी।
पकिस्तान की पारी की शुरुआत में रवि बिश्नोई की गेंद पर 9 गेंद में 14 रन बनाकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 22 रन के स्कोर पर आउट हो गए हैं। इसके बाद फखरजमान ने रिज़वान के साथ अपनी पारी की शुरुआत की। इसके बाद फखरजमान युजवेंद्र चहल की गेंद पर कैच आउट हो गए, इस समय पकिस्तान का 62 रन था। फखरजमान के बाद पकिस्तान की तरफ से नवाज अपनी पारी खेलने आये। पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान (71) के अर्द्धशतक और मोहम्मद नवाज (42) की विस्फोटक पारी के बाद आसिफ अली (16) के बहुमूल्य योगदान की बदौलत भारत को एशिया कप 2022 के सुपर-4 मुकाबले में रविवार को छह विकेट से मात दी।
पाकिस्तान को इस रोमांचक मैच के आखिरी दो ओवर में 26 रन की आवश्यकता थी। आसिफ अली ने टीम की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए 19वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार को एक चौका और एक छक्का लगाया जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने उस ओवर में 19 रन जोड़े। बाबर आज़म की टीम ने आखिरी ओवर में कुछ हिचकियों के बाद 182 रन के लक्ष्य को हासिल किया।