एशिया कप - अफगानिस्तान टीम ने पाकिस्तान टीम को दिया 130 रन का टारगेट
शारजाह। एशिया कप टी 20 के सुपर 4K मुकाबले में आज अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर पाकिस्तान की टीम को 130 रन बनाने का लक्ष्य दिया है। भारत की नजरें अफगानिस्तान पाकिस्तान के इस मैच पर टिकी हुई है, अगर अफगानिस्तान जीतता है तो फिर भारत के फाइनल में खेलने की संभावना बनी रहेगी।
T20 एशिया कप के सुपर 4 के मुकाबले में आज पाकिस्तान टीम का मुकाबला अफगानिस्तान से हो रहा है। पाकिस्तान ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जिसके बाद अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज हजरतुल्लाह व रहमानुल्लाह गुरबाज ने अफगानिस्तान की शुरुआत तेजी से की। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 3 ओवर में ही 30 रन बनाकर पाकिस्तान की पेशानी पर बल डाल दिए थे लेकिन 36 रन के स्कोर पर हसनैन की बॉल पर हजरतउल्लाह 17 बॉल में 21 रन बनाकर बोल्ड हो गए।
इसके बाद रहमानुल्लाह गुरबाज भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और अफगानिस्तान टीम के 43 रन के स्कोर पर 17 रन बनाकर गुरबाज भी हारिस रउफ की गेंद पर बोल्ड हो गए। उसके बाद इब्राहिम जादरान व करीम जनत ने अफगानिस्तान की पारी को संभाला लेकिन 78 रन के स्कोर पर के करीम जनत मोहम्मद नवाज की गेंद पर फखरजमा द्वारा लपक लिए गए। करीम जनत ने 19 गेंद पर 15 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम को चौथे विकेट के रूप में 91 रन पर तब सफलता मिली जब इब्राहिम जदरान को हारिस रउफ की गेंद पर मोहम्मद रिजवान ने कैच पकड़कर पवेलियन की तरफ लौटा दिया। इब्राहिम जदरान ने सर्वाधिक 35 रन बनाए।
इसके बाद पांचवें विकेट के रूप में 91 रन पर ही मोहम्मद नबी को नसीम शाह ने बोल्ड कर दिया। पाकिस्तान को छठी सफलता 104 रन के स्कोर पर तब मिली जब नजीबुल्लाह जादरान को फखरजमा ने शादाब खान की बॉल पर कैच आउट कर दिया। नजीबुल्लाह जादरान कुल 10 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद अफगानिस्तान के बल्लेबाज अजमतुल्लाह ओमरजाई और राशिद खान क्रीज पर उतरे। दोनों ने अफगानिस्तान की पारी को 104 रन से आगे बढ़ाना शुरू किया। अजमतुलाह ने 11 बॉल पर 11 रन तो राशिद खान ने 15 गेंद पर 18 रन बनाए।