अश्विन की टी-20 विश्व कप टीम में वापसी, चहल, कुलदीप और शिखर बाहर

अश्विन की टी-20 विश्व कप टीम में वापसी, चहल, कुलदीप और शिखर बाहर

मुंबई। इंग्लैंड में पहले चार टेस्टों में नजरअंदाज किये गए ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की चार साल के लम्बे अंतराल के बाद बुधवार को घोषित विश्व कप टी 20 टीम में वापसी हो गयी है जबकि कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को टीम से बाहर कर दिया गया है। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में होने वाले इस विश्व कप में टीम के मेंटर के रूप में साथ रहेंगे।




भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने बुधवार को टीम की घोषणा की। श्रीलंका में हॉल में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले ओपनर शिखर धवन को भी बाहर छोड़ दिया गया है जबकि श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर को भारतीय टीम के साथ रिज़र्व के रूप में रखा गया है।

अश्विन आखिरी बार टी 20 में जुलाई 2017 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले थे। अश्विन ने 2018 और 2019 के सत्रों में आईपीएल में पंजाब टीम की कप्तानी की थी और दोनों सत्रों में क्रमशः 10 और 15 विकेट हासिल किये थे।

जारी वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top