मैच ड्रॉ होते ही अश्विन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास का ऐलान

मैच ड्रॉ होते ही अश्विन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास का ऐलान

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर श्रृंखला का तीसरा टेस्ट ड्रा घोषित होते ही टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सन्यास का ऐलान कर दिया है। क्रिकेट को अलविदा कहने वाले रविचंद्रन अश्विन ने अपनी गेंदबाजी से 765 बल्लेबाजों को आउट किया है।

बुधवार को टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने वाले रविचंद्रन अश्विन ने अपने क्रिकेट जीवन में तीनों फॉर्मेट मिलाकर 287 मुकाबले खेले और इस दौरान 765 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।

रविचंद्रन अश्विन भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं उनसे आगे सिर्फ अनिल कुंबले है जिन्होंने अपने क्रिकेट जीवन में 953 खिलाड़ियों को आउट कर पवेलियन पहुंचाया है।

रविचंद्रन अश्विन ने गाबा में खेले जा रहे टेस्ट के ड्रॉ घोषित होते ही अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। भारतीय ऑफ स्पिनर के रिटायरमेंट को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी ट्वीट किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top