वर्ल्ड कप में हुई हार के बाद कई शहरों में दंगे- तोड़ी गाड़ियां, लगाई आग

वर्ल्ड कप में हुई हार के बाद कई शहरों में दंगे- तोड़ी गाड़ियां, लगाई आग

नई दिल्ली। फीफा फुटबाल वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना के हाथों फ्रांस को मिली हार के बाद प्रशंसक इस कदर बेकाबू हो गए हैं कि कई शहरों में दंगे शुरू कर दिए। इस दौरान सड़क पर जा रही गाड़ियों के साथ किनारे खड़े वाहन तोड़े गए और उनमें आगजनी करते हुए संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है। कई शहरों में फैली हिंसा के अंतर्गत पुलिस के साथ में बवालियों ने मुकाबला किया है।

फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप फाइनल में अर्जेंटीना के हाथों हुई फ्रांस की हार के बाद बुरी तरह से बेकाबू हुए प्रशंसकों ने फ्रांस के कई शहरों में बवाल काटना शुरू कर दिया है। फ्रांस की राजधानी पेरिस समेत कई शहरों में दंगे शुरू हो गए हैं। इस दौरान बवालियो ने सड़क पर जा रहे वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए उनमें आग लगा दी है। बेकागू हुए हालातों को काबू में करने के लिए पुलिस को जगह जगह आंसू गैस का सहारा लेना पड़ रहा है। पेरिस में हजारों पुलिसकर्मी इलाके में तैनात कर दिए गए हैं। पुलिस की ओर से बताया गया है कि देश के लियोन और नींस में भी हिंसक घटनाएं हुई हैं। पेरिस के मशहूर चैंप्स एलिसीस में भी प्रशंसक आपस में बुरी तरह भीड़ गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top