USA से मिली हार के बाद पाक पेसर पर लगा बॉल टेंपरिंग का आरोप

USA से मिली हार के बाद पाक पेसर पर लगा बॉल टेंपरिंग का आरोप

नई दिल्ली। अमेरिका एवं वेस्टइंडीज में खेले जा रहे t20 वर्ल्ड कप में इतिहास के सबसे बड़े उलटफेर का शिकार होते हुए अमेरिका के हाथों सुपर ओवर में पराजित होने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाज पर बाल टेंपरिंग के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

शुक्रवार को अमेरिका के सीनियर क्रिकेटर रस्टी थेराॅन ने सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ पर गेंद के साथ छेड़छाड़ किए जाने का आरोप लगाया है।

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज की गेंदबाजी पर सवाल खड़े करते हुए अमेरिका के सीनियर क्रिकेटर रस्टी थेराॅन ने कहा है कि कैसे दो ओवर पहले ही बदली गई गेंद को रिवर्स स्विंग मिलने लगी थी।? अमेरिका के वरिष्ठ क्रिकेटर रस्टी थेराॅन की ओर से उठाएं गए बॉल टेंपरिंग के इस मामले को अगर आगे भी तूल मिलता है तो ऐसे हालातों में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ मुश्किल में पड़ सकते हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल इस पूरे मामले की जांच भी कर सकता है।

उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार को खेले गए मुकाबले में अमेरिका ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बैटिंग करने का आमंत्रण दिया था। निर्धारित 20 ओवरों के कोटे में पाकिस्तान की टीम 7 विकेट खोकर 159 रन बना पाई थी।

दिए गए टारगेट का पीछा करने के लिए उतरी अमेरिका की क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 159 रन बना लिए थे। जिसके चलते सुपर ओवर तक गए इस मुकाबले में जहां पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने छह गेंदों में 18 रन दे डाले, वहीं क्रीज पर उतरे पाकिस्तान के बल्लेबाज छह गेंदों पर केवल 13 रन ही बना सके।

epmty
epmty
Top