36 साल बाद न्यूजीलैंड भारत को टेस्ट में मात देने से हुआ कामयाब
बेंगलुरु। बल्लेबाजों के बड़े ही लचर प्रदर्शन और मौके पर गेंदबाजों के नहीं चल पाने से न्यूजीलैंड 36 साल बाद भारत को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में पहले मुकाबले में हराने में कामयाब रहा है। बेंगलुरु टेस्ट का मुकाबला 8 विकेट से जीतकर न्यूजीलैंड ने अब सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
रविवार को न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में भारत को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इससे पहले वर्ष 1988 में न्यूजीलैंड ने भारत को इंडिया के अंदर आखरी बार हराने का कारनामा किया था।
न्यूजीलैंड की इस जीत के हीरो सचिन रविंद्र रहे जिन्होंने पहली पारी में शतक जड़ने के बाद दूसरी पारी में भी भारतीय गेंदबाजों का मजबूती के साथ मुकाबला करते हुए 39 रन बनाए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर उतरी टीम इंडिया बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन की वजह से 46 रनों पर ढेर हो गई थी।
इसके बाद भारत के पास दूसरी में 300 से भी अधिक रनों से पिछड़ने के बावजूद न्यूजीलैंड के ऊपर बड़ी बढ़त हासिल करने का मौका आया था, लेकिन मध्यक्रम के नामचीन बल्लेबाज इस मौके पर अपने बल्ले से रन नहीं निकाल सके। जिसके चलते भारत एक बड़ी बढ़त हासिल करने से चूक गया।
इसी तरह न्यूजीलैंड की टीम जिस समय दूसरी पारी में क्रीज पर उतरी तो जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई अन्य गेंदबाज न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर अपना दबाव नहीं बना पाया। स्पिनर तो पूरी तरह से फिसड्डी उतरे, जिसके चलते न्यूजीलैंड भारत पर 8 विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब हो गई।। दूसरा मुकाबला अब 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जाएगा।