बांग्लादेश को हराकर अफगानिस्तान ने कटाया सेमीफाइनल का..

बांग्लादेश को हराकर अफगानिस्तान ने कटाया सेमीफाइनल का..

नई दिल्ली। t20 वर्ल्ड कप के लो स्कोर मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर कंगारूओं का दिल तोड़ते हुए सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है। जीत के करीब पहुंच चुकी बांग्लादेश टीम के हलक से जीत को बाहर निकालते हुए अफगानिस्तान के जांबाज खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में जीत हासिल की है।

अमेरिका एवं वेस्टइंडीज में खेले जा रहे t20 वर्ल्ड कप के भारतीय समय के अनुसार मंगलवार को बांग्लादेश एवं अफगानिस्तान के बीच खेले गए तकरीबन क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को करीबी मुकाबले में हरा कर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है। अफगानिस्तान की जीत से ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी गर्त के भीतर समा गई है।

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को आईसीसी मेंस t20 वर्ल्ड कप 2024 के 52 वें मुकाबले में आठ रनों से हराकर पहली बार t20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। अफगानिस्तान की इस जीत के साथ ही बांग्लादेश एवं ऑस्ट्रेलिया दोनों टूर्नामेंट से पूरी तरह साफ हो गए हैं।

सेमीफाइनल में ग्रुप वन से भारत और अफगानिस्तान तथा ग्रुप 2 से साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड सेमीफाइनल में कदम रखा है। अब सेमीफाइनल का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच तथा दूसरा मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। इससे पहले अफगानिस्तान ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए केवल 115 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। बार-बार पड़े बारिश के खलल की वजह से जब एक ओवर की कटौती हुई तो बांग्लादेश को जीत के लिए 19 ओवर में 114 रन बनाने का टारगेट मिला था।

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश को 73 गेंद में 116 रन बनाने थे, लेकिन बांग्लादेश सेमीफाइनल में पहुंचने के मुकाबले से पहले ही बाहर हो चुका था। राशिद खान ने मैच के दौरान सर्वाधिक चार विकेट चटकाकर मुकाबले को अफगानिस्तान की झोली में डालने का काम किया। बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटटन दास अंत तक 54 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन उनकी यह उनकी टीम के काम नहीं आ सकी है।

epmty
epmty
Top