32वां ऑल इंडिया बाबा फरीद गोल्ड कप हाकी टूर्नामेंट सितंबर में ही....
जैतो, पंजाब में बाबा डार्क नाइट क्लब 19 से 23 सितंबर
एस्ट्रोटर्फ हॉकी ग्राउंड मिररकोट में 32वें अखिल भारतीय बाबा मिर्जा गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है।
यह टूर्नामेंट बाबा रामदेव आगमन महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। बाबा बालाजी हॉकी क्लब लोकप्रियताकोट के अध्यक्ष तेजिंदर सिंह मौड पूर्व डी.आई. जी.और प्रेस सचिव इलेक्ट्रॉनिक्स
सिंह पुरबा के अनुसार इस राष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट में देश के 12 प्रमुख रिकॉर्ड भाग लेंगे,
जिसमें झारखण्ड अकादमी, ई.एम.ई. जालंधर, ए.एम.सी. जालंधर, डी.एस.एफ. जालंधर, सी.आर.पी.एफ. नई दिल्ली, भारतीय नौसेना मुंबई, पी.एस.पी.सी. पटियाला, रेलवे कोच मियामी कपूरथला, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, लवली यूनिवर्सिटी, मेलबोर्न क्लब प्लाइकोट क्लब इलेविन पार्ट पार्ट। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन अनादिवाल कुमार लोकोमोटिवकोट करेंगे। इस टूर्नामेंट की अलमारियाँ जोरों पर चल रही हैं।