हार्दिक पंड्या के पास मिलीं 5 करोड़ की 2 घड़ियां

हार्दिक पंड्या के पास मिलीं 5 करोड़ की 2 घड़ियां

मुंबई। यूएई एवं शारजाह में हाल में संपन्न हुए टी-20 विश्वकप टूर्नामेंट में शामिल होकर वापिस लौटे भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या एक बार फिर से मुश्किलों में घिर गए हैं। हवाई अडडे पर की गई जांच पडताल के दौरान कस्टम विभाग ने हार्दिक के पास से 5 करोड़ की 2 घड़ियों को जब्त की है।

मंगलवार को हार्दिक पांड्या एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार की सुर्खियां ना तो उनकी बल्लेबाजी से जुड़ी हैं और ना ही गेंदबाजी से। गर्लफ्रेंड से जुड़ा भी कोई मामला नहीं है, बल्कि इस बार उनके पास से दो घड़ियां जब्त की गई हैं। इन घड़ियों की कीमत 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। कस्टम विभाग के मुताबिक हार्दिक के पास इन घड़ियों के बिल नहीं थे और न ही उन्होंने अपने सामान में बरामद हुई मंहगी विदेशी घडियों को लेकर कोई डिक्लरेशन किया था। बताया जाता है कि भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे। जहां एयरपोर्ट पर हार्दिक पंड्या की कस्घ्टम विभाग ने जांच की, इस दौरान उनके पास से 5 करोड़ रुपए की दो घड़ियां मिली हैं। जब हार्दिक पंड्या से इन घड़ियों के बारे में पूछा गया तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जिससे वह मुश्किलों में घिरते दिख रहे है। हालांकि, हार्दिक का कहना है कि उनके पास से मिली घडियां करीब 1.5 करोड़ की हैं। कस्टम विभाग मामले में जांच कर रहा है। वैसे, हार्दिक को महंगी घड़ियां पसंद हैं। इस बात का खुलासा वे सोशल मीडिया पर कर चुके हैं।

हार्दिक ने इसी साल 13 अगस्त को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटो शेयर किए थे। इनमें एक फोटो उनकी घड़ी की भी थी। ये घड़ी पाटेक फिलिप कंपनी की है। इसका मॉडल पाटेक फिलिप नॉटिलस प्लेटिनम 5711 है। देखने में बेहद साधारण सी लगने वाली इस घड़ी की कीमत 5 करोड़ रुपए के करीब है। उनके पास इसकी कंपनी की रोज गोल्डन वॉच भी है।



Next Story
epmty
epmty
Top