इस पिच पर 135 रन काफी नहीं थे : लोकेश राहुल

अबू धाबी। पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल ने यहां मंगलवार को आईपीएल 14 के 42वें मुकाबले में हार के बाद कहा कि यह एक शानदार लड़ाई थी, लेकिन इस पिच पर 135 रन काफी नहीं थे। हमें लगभग 170 रन बनाने चाहिए थे। खिलाड़ियों ने गेंद से काफी संघर्ष दिखाया।
राहुल ने मैच के बाद कहा, " हमने लगातार दो मैच खेले हैं। अगले तीन मैच हमारे लिए दिलचस्प होंगे, क्योंकि तालिका दिलचस्प लग रही है। बात सारी यह है कि हम दबाव को संभाल नहीं पाए। अगर हम एक टीम के रूप में एक साथ और अधिक मैच खेलेंगे तो हम और सीखेंगे। हमें सकारात्मक रहने की जरूरत है। हमारे पास तीन मैच हैं, इसलिए हमें एक बार में एक मैच के बारे में सोचने की जरूरत है। हमें मैच खेलते समय आनंद लेने की जरूरत है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हमारे सभी मैच बेहद करीबी रहे हैं, उम्मीद है कि हम अच्छे तरीके से आगे बढ़ सकते हैं। "

वार्ता