इस खिलाड़ी के हुए IPL में 5 हजार रन
दुबई। दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने आईपीएल में पांच हजार रन पूरे करने की उपलब्धि हासिल कर ली हैं।
बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर ने मंगलवार को किंग्स एलेवेन पंजाब के खिलाफ मुकाबले में अपने पांच हजार रन पूरे कर लिए। वह 169वें मैच में इस उपलब्धि पर पहुंचे हैं। आईपीएल में यह कारनामा करने वाले वह पांचवें बल्लेबाज बने।
आईपीएल में उनके आगे सन राइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर (5037), मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (5158), चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना (5368) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली (5759) हैं।
आईपीएल के मौजूदा स्तर में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में शिखर दस मैचों में 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं और पंजाब के लोकेश राहुल (525) रन के साथ पहले नंबर हैं।
Next Story
epmty
epmty