बागान को सौंपी गई HERO आई लीग की ट्रॉफी
कोलकाता। हीरो आई लीग 2019-20 फुटबॉल चैंपियनशिप की चैंपियन मोहन बागान को रविवार को शहर के एक होटल में ट्राफी सौंपी गयी।
मोहन बागान हीरो आई लीग का विजेता बना था लेकिन कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से उसे अब तक ट्राफी नहीं सौंपी गयी थी। इस अवसर पर बंगाल सरकार के खेल मंत्री अरुप विश्वास, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के लीग के सीईओ सुनंदो धर, भारतीय फुटबॉल संघ (आईएफए) के महासचिव जयदीप मुखर्जी और मोहन बागान के खिलाड़ी तथा अधिकारी मौजूद थे।
धर ने कहा, "इस सत्र में मोहन बागान ने बेहतरीन फुटबॉल खेल का प्रदर्शन किया। सत्र के शुरुआत से ही वे बेहतरीन और दृढ़ संकल्प के साथ खेले। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की तरफ से मैं मोहन बागान को बधाई देता हूं।"
उन्होंने कहा, "अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के महासचिव कुशल दास को भी यहां शामिल होना था लेकिन निजी क्षति के कारण वह इसमें शामिल नहीं हो पाए। उन्होंने भी मोहन बागान को बधाई दी है।"
जयदीप ने कहा, "मोहन बागान को बधाई। बेहतरीन प्रयास के लिए उनकी सराहना की जानी चाहिए। उनका प्रदर्शन शानदार था और हीरो लीग का खिताब मिलने से बंगाल फुटबॉल की शोभा बढ़ गयी है। अरुप विश्वास ने हमेशा हमारा मार्गदर्शन किया है। उनके समर्थन के बिना हम हीरो आई लीग का क्वालीफायर्स सफलतापूर्वक नहीं कर पाते। हम हीरो आई लीग के 2020-21 सत्र की तैयारी कर रहे हैं
वार्ता