श्रीलंका पर धीमे ओवर रेट के लिए जुर्माना - एक अंक भी कटा

श्रीलंका पर धीमे ओवर रेट के लिए जुर्माना - एक अंक भी कटा

दुबई। भारत के खिलाफ मंगलवार को कोलंबो में दूसरे वनडे मैच में धीमे ओवर रेट के लिए श्रीलंकाई टीम पर 20 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही आईसीसी विश्व कप सुपर लीग तालिका में उसका एक अंक भी काटा गया है।




निर्धारित समयसीमा को ध्यान में रखने के बाद यह पाया गया कि भारत की पारी के दौरान दासुन शनाका की नेतृत्व वाली श्रीलंकाई टीम ने निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंका, जिसके बाद आईसीसी मैच रेफरी रंजन मदुगले ने टीम पर जुर्माना लगाया।

खिलाड़ियों और उनके व्यक्तिगत सपोर्ट स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता, जो धीमे ओवर-रेट उल्लंघन से संबंधित है के अनुसार खिलाड़ियों पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है, जब उनकी टीम आवंटित समय में पूरे ओवर डालने में विफल रहती है। आईसीसी पुरुष विश्व कप सुपर लीग की खेल स्थितियों के मुताबिक एक अंक भी काटा जाता है।

इस मामले में चूंकि श्रीलंकाई टीम के कप्तान दासुन शनाका ने धीमे ओवर रेट की बात और जुर्माना स्वीकार किया है, इसलिए मामले में औपचारिक सुनवाई नहीं हुई है। उल्लेखनीय है कि श्रीलंकाई टीम मंगलवार को दूसरे रोमांचक वनडे मुकाबले में भारत से तीन विकेट से हार गई थी। वह अब शुक्रवार को भारत के खिलाफ आखिरी वनडे मैच खेलेगी, हालांकि भारत इस श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top