अंतिम ओवरों में हारना निराशाजनक रहा: वार्नर

अंतिम ओवरों में हारना निराशाजनक रहा: वार्नर
  • whatsapp
  • Telegram

दुबई। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर का कहना है कि उनकी टीम अंत में लय बरकरार नहीं रख सकी और जीता हुआ मैच अंतिम ओवरों में गंवाना निराशाजनक रहा।

हैदराबाद ने राजस्थान के खिलाफ 158 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसके तीन विकेट 26 रन पर गिर गए थे। लेकिन अंत के ओवरों में राहुल तेवतिया (नाबाद 45) और रेयान पराग (नाबाद 42) की बेहतरीन पारियों की बदौलत राजस्थान ने यह मुकाबला एक गेंद शेष रहते पांच विकेट से जीत लिया।

वार्नर ने कहा, "हम अपनी लय बरकरार नहीं रख सके लेकिन ऐसा कई बार क्रिकेट में होता है। राशिद को हम इससे पहले भी लाए हैं और हमारी कोशिश रन रोकने की होती है लेकिन तेवतिया और रेयान ने शानदार खेल खेला। हम अपनी रणनीति के अनुसार खेलना चाहते थे लेकिन चीजें उम्मीद के मुताबिक नहीं रहीं। हमने निर्णायक मौकों पर खराब गेंदबाजी की। लेकिन इस मुकाबले से कई सकारात्मक बातें भी सामने आयी और हम इन्हें अगले मुकाबले में ले जाएंगे।"

उन्होंने कहा, "हमें ऐसी पिच पर काम करने की जरुरत है। हमें यह देखना होगा कि टीम पहले छह ओवर कैसे और मध्यक्रम में किस तरह स्कोर बढ़ाए तथा किस तरह गेंदबाजी करे। मुझे यहां अच्छी बल्लेबाजी करनी थी और मैंने मध्य ओवरों में ऐसा किया। हमने अब्दुल समद की जगह विजय शंकर को शामिल किया। बड़ी बाउंड्री में मध्य ओवरों में विजय को खेलाना हमें सही लगा था।"

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top