बिलिंग्स का शतक बेकार, ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला वनडे
मैनचेस्टर। मिशेल मार्श (73) और ग्लेन मैक्सवेल (77) के शानदार अर्धशतकों तथा लेग स्पिनर एडम जम्पा (55 रन पर चार विकेट) और जोश हेजलवुड (26 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहले वनडे में शुक्रवार को 19 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने मार्श के 100 गेंदों में छह चौकों की मदद से 73 और मैक्सवेल के 59 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों के सहारे 77 रन तथा उनके बीच छठे विकेट के लिए 126 रन की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत 50 ओवर में नौ विकेट पर 294 रन का मजबूत स्कोर बनाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को सैम बिलिंग्स की 110 गेंदों में 14 चौकों और दो छक्कों की मदद से 118 रन की शतकीय पारी और जॉनी बेयरस्टो की 107 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों से सजी 84 रन की अर्धशतकीय पारी भी मैच नहीं जिता सकी और इंग्लैंड 50 ओवर में नौ विकेट पर 275 रन ही बना सका। इंग्लैंड के शीर्ष क्रम को झकझोरने वाले हेजलवुड को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हेजलवुड ने 10 ओवर में मात्र 26 रन देकर जैसन रॉय, जो रुट और मोईन अली के विकेट लिए।
इंग्लैंड की पारी में पहले बेयरस्टो ने और उनके बाद बिलिंग्स ने टीम को जीत दिलाने की पुरजोर कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की लेकिन इस साझीदारी टूटने के बाद इंग्लैंड रन गति में पिछड़ता चला गया। बिलिंग्स ने वनडे में अपना पहला शतक बनाया और वह पारी की आखिरी गेंद पर मिशेल मार्श का शिकार बने।
बिलिंग्स और बेयरस्टो को छोड़कर इंग्लैंड का अन्य कोई बल्लेबाज महत्वपूर्ण योगदान नहीं दे सका। कप्तान इयोन मोर्गन ने 23, क्रिस वोक्स ने 10, जैसन रॉय ने तीन और जो रुट ने एक रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जम्पा ने 10 ओवर में 55 रन देकर चार, हेजलवुड ने 10 ओवर में 26 रन देकर तीन, पेट कमिंस ने 74 रन और मार्श ने पांच ओवर में 29 रन देकर एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले मिशेल मार्श (73) और ग्लेन मैक्सवेल (77) के शानदार अर्धशतकों तथा उनके बीच छठे विकेट के लिए 126 रन की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट पर 294 रन का मजबूत स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया को टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरना पड़ा और एक समय उसने अपने पांच विकेट 24वें ओवर तक 123 रन तक गंवा दिए थे लेकिन मार्श और मैक्सवेल ने छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाकर टीम को संकट से बाहर निकाल लिया।
मार्श ने 100 गेंदों पर 73 रन की धैर्यपूर्ण पारी में छह चौके लगाए जबकि आलराउंडर मैक्सवेल ने 59 गेंदों पर 77 रन की आक्रामक पारी में चार चौके और चार छक्के उड़ाए। मार्कस स्टॉयनिस ने 34 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 43 रन का योगदान दिया। मार्नस लाबुशेन ने 30 गेंदों में एक चौके के सहारे 21 रन बनाये।
ओपनर डेविड वार्नर 14 गेंदों में छह और उनके जोड़ीदार तथा कप्तान आरोन फिंच 25 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 16 रन बनाकर आउट हुए। विकेटकीपर एलेक्स कैरी 10 रन ही बना सके जबकि तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क 12 गेंदों में एक चौके और एक छक्के के सहारे 19 रन बनाकर नाबाद रहे।
इंग्लैंड की तरफ से तेज गेंदबाजों जोफ्रा आर्चर ने 57 रन पर तीन विकेट और मार्क वुड ने 54 रन पर तीन विकेट तथा लेग स्पिनर आदिल राशिद ने 55 रन पर दो विकेट लिए। राज वार्ता