भारत ने जीती सीरीज , आस्ट्रेलिया को तीसरे वन डे में हराया

भारत ने जीती सीरीज  , आस्ट्रेलिया को तीसरे वन डे में हराया
  • whatsapp
  • Telegram

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच इंदौर में खेला गया , जहाँ भारत ने आस्ट्रेलिया से पांच विकेट से जीत कर सीरीज में 3-0 से आगे हो गया है । इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 293 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 294 रन का लक्ष्य मिला है। भारत ने 47.5 ओवर में 5 विकेट से यह मैच जीत लिया हैं।

आस्ट्रेलिया जब बल्लेबाजी करने उतरा तो भारत को पहली सफलता हार्दिक पांड्या ने दिलाई । पांड्या ने डेविड वॉर्नर को 42 रन पर बोल्ड कर उनकी पारी का अंत कर दिया। चोट के बाद वनडे क्रिकेट में शानदार वापसी करते हुए फिंच ने 124 रन की शतकीय पारी खेली। फिंच को कुलदीप यादव ने केदार जाधव के हाथों कैच आउट करवाया। कप्तान स्मिथ भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन कुलदीप ने उन्हें अपना दूसरा शिकार बनाया और 63 रन पर जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच आउट करवाया। ग्लेन मैक्सवेल को युजवेंद्र चहल ने 5 रन पर विकेट के पीछे स्टंप आउट करवाया। धौनी ने मैक्सवेल को स्टंप किया। 04 रन पर खेल रहे ट्रेविस हेड को बुमराह ने बोल्ड कर भारत को पांचवीं सफलता दिला दी। हैंड्सकौंब को बुमराह ने तीन पर पर कैच आउट करवाया। स्टॉयनिस 27 और एगर 9 रन बनाकर नाबाद रहे इस तरह आस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 293 रन का स्कोर खड़ा किया । भारत की तरफ से कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो जबकि चहल और पांड्या ने एक-एक विकेट लिए।

इसके जवाब में जब भारत बल्लेबाजी करने उतरा तो पिछले दो मैचों में लगातार फेल हो रहे रोहित शर्मा ने 71 रन की शानदार पारी खेली साथ ही पहले विकेट के लिए रहाणे के साथ 139 रन की साझेदारी की। रोहित का विकेट कूल्टर नाइल ने लिया। रहाणे ने एक बार फिर से 70 रन की अच्छी पारी खेली। वो कमिंस की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। विराट कोहली ने 28 रन की पारी खेली। एस्टन एगर की गेंद पर वो फिंच के हाथों कैच आउट हुए। केदार जाधव सिर्फ दो रन बनाकर केन रिचर्डसन की गेंद पर कैच आउट हुए। हार्दिक पांड्या 78 रन बनाकर आउट हुए। पैट कमिंस की गेंद पर उनका कैच केन रिचर्डसन ने लपका। उन्होंने 72 गेंदों पर 78 रन बनाए। मनीष पांडे 36 रन बनाकर जबकि महेंद्र सिंह धौनी 3 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने दो जबकि नाथन कूल्टर नाइल, केन रिचर्डसन और एस्टन एगर ने एक-एक विकेट लिए

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top