फीफा बेस्ट प्लेयर्स की रेस में रोनाल्डो, मेसी और नेमार
फीफा ने शुक्रवार को अपने फुटबाल अवॉर्ड्स के अंतिम उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। सर्वश्रेष्ठ पुरुष फुटबाल खिलाड़ी के खिताब की दौड़ में पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो, अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी और स्पेन के नेमार शामिल हैं। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड के इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने वाले रोनाल्डो इन अवॉर्ड्स के दूसरे संस्करण में यह खिताब जीतने के सबसे प्रबल दावेदार हैं। उन्होंने रियल मेड्रिड को स्पेनिश लीग और यूईएफए लीग का विजेता बनाने में मदद की थी।
बार्सिलोना को स्पेनिश कप दिलाने वाले मेसी को एक बार फिर इस अवार्ड के लिए अंतिम तीन में चुना गया है। इसकी घोषणा लंदन में एक कार्यक्रम में की गई। ये अवॉर्ड 23 अक्टूबर को दिए जाएंगे। फीफा के सर्वश्रेष्ठ पुरुष कोच की दौड़ में रियल मेड्रिड के जिनेदिन जिदान, इटली के क्लब जुवेंतस को सेरी-ए का खिताब दिलाने वाले मास्सिमिलानो अलेग्री और चेल्सी को इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) का विजेता बनाने वाले एंटोनियो कोंटे के नाम शमिल हैं।
सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर की दौड़ में जुवेंतस के गिुयानलुकी बफन, रियल मेड्रिड के केलोल नावास और जर्मनी के क्लब बार्यन म्यूनिख के मैनुएल नेयेुर के नाम हैं।
Next Story
epmty
epmty