भारत ने फिर हराया कंगारुओ को
कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए मैच में भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और निर्धारित पचास ओवरों में 252 रन बनाए. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 253 रनों की चुनौती दी थी भारतीय टीम को पहला झटका पांच ओवर बाद ही लगा, जब रोहित शर्मा 14 गेंदों में महज सात रन बना कर कोल्टर नाइल के हाथों बोल्ड हो गए. इसके बाद क्रीज़ पर कप्तान विराट कोहली उतरे और उन्होंने आंजिक्य रहाणे के साथ मिलकर 102 रनों की साझेदारी की.रहाणे 24वें ओवर की चौथी गेंद पर रन आउट हो गए. उन्होंने 64 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 55 रन बनाए. रोहित शर्मा महज सात रन बनाकर पैवेलियन लौट गए मनीष पांडे भी ज़्यादा नहीं टिक पाए और 13 गेंदों में तीन रन बनाकर पैवेलियन लौट गए.इसके बाद केदार जाधव क्रीज़ पर आए लेकिन वो भी 24 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हो गए. इस बीच कोहली दूसरे छोर पर डटे कोहली जब 92 रन पर पहुंचे तो उन्हें कोल्टर नाइल ने ही आउट किया| कप्तान महेंद्र सिंह धोनी महज पांच रन ही बना सके. 10 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने एक चौका लगाया. इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने 20 रन, हार्दिक पांड्या ने 20 रन, जसप्रीत बुमराह ने 10 रन बनाए. . लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 43.1 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 202 रन ही बना सकी.ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बहुत ख़राब हुई उसके दोनों सलामी बल्लेबाज़ एक-एक रन बनाकर पवैलियन लौट गए. डेविड वॉर्नर और हिल्टन कार्टराइट को भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया.तीसरे नंबर पर उतरे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने थोड़ा दम दिखाया और 76 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 59 रन बनाए.
हालांकि दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे. भारत के लिए जीत की राह तब आसान हुई 33वें ओवर में कुलदीप यादव ने लगातार तीन गेंदों पर तीन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को चलता किया. कुलदीप वनडे क्रिकेट में भारत के लिए हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज़ हैं.क्रीज़ पर उतरे ट्रैविस हेड ने स्मिथ का बहुत देर तक साथ नहीं दिया और 39 गेंदों पर 39 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल को उनके 14 रनों निजी स्कोर पर चहल ने आउट कर दिया. इसके बाद मैक्सवेल जाने के कुछ देर बाद ही स्मिथ भी पवैलियन लौट गए. हालांकि मार्कस स्ट्वाइनिस ने क्रीज़ पर ठहर कर कुछ अच्छे शॉट्स खेले उन्होंने तीन छक्कों और छह चौकों की मदद से 62 रन बनाए. लेकिन उनके दूसरे छोर पर बल्लेबाज़ लगातार आउट होते रहे जिस कारण आस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा|
Next Story
epmty
epmty