दतियाना में पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन - पराग ने किया स्वागत

मुजफ्फरनगर। गांव दतियाना के महर्षि दयानंद स्टेडियम में अवनीत बालियान कोच व अतुल चौधरी कोच के द्वारा पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में भारी संख्या में युवाओं ने प्रतिभाग किया। गांव दतियाना की तरफ से रालोद के युवा नेता पराग चौधरी ने मुख्य अतिथियों पुरकाज़ी विधायक अनिल कुमार , पूर्व सदर ब्लॉक प्रमुख अमित राठी और प्रमुख अमित चौधरी का स्वागत किया।

सभी ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए , सभी सम्मानित खिलाड़ियों का दिल की गहराई से धन्यवाद किया और पराग चौधरी ने इस सफल कार्यक्रम के लिए कमेटी के समस्त युवा साथी एव रैफरी का काम कर रहे हैं सभी लोगो को धन्यवाद दिया।

Next Story
epmty
epmty