युवाओं ने शिविर में रक्तदान कर किया महादान- कमाया पुण्य

युवाओं ने शिविर में रक्तदान कर किया महादान- कमाया पुण्य

मुजफ्फरनगर। सपा युवजन सभा के पूर्व जिला महासचिव के छोटे भाई स्वर्गीय सिद्धार्थ त्यागी की दूसरी पुण्यतिथि पर फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित धर्मशाला में लगाए गए रक्तदान शिविर में अनेक युवाओं ने रक्तदान के रूप में महादान किया। सपा जिला अध्यक्ष ने शिविर का उद्घाटन करने के अलावा रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।




बुधवार को शहर के फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित त्यागी धर्मशाला में समाजवादी युवजन सभा के पूर्व जिला महासचिव शुभम त्यागी के छोटे भाई स्वर्गीय सिद्धार्थ त्यागी की दूसरी पुण्यतिथि पर आयोजित किए गए रक्तदान शिविर का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने किया। इस दौरान शिविर में पहुंचकर रालोद नेता कमल गौतम, रालोद नेता पराग चौधरी, सपा युवजन सभा के जिला महासचिव शिवम त्यागी, भाजपा नेता सचिन त्यागी, सागर त्यागी, मोहम्मद जावेद, मयंक त्यागी, सिद्धार्थ गौतम, शेखर त्यागी, हिमांशु त्यागी और दिव्यांशु मित्तल आदि युवाओं ने रक्तदान के रूप में महादान करते हुए पुण्य लाभ हासिल किया। इस मौके पर रक्तदाता युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि रक्तदान करना सबसे बड़ा महादान ह,ै क्योंकि आपके द्वारा किए गए रक्तदान से किसी जरूरतमंद का भला होता है। समय पर रक्त मिल जाने से बीमारी से जूझ रहे व्यक्ति को दोबारा से प्राण हासिल हो जाते हैं। उन्होंने आम जनमानस से आह्वान किया कि वह जीवन में एक बार जरूर रक्तदान करें और लोगों का जीवन बचाने में सहभागी बने। इस मौके सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, सपा सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एवं त्यागी धर्मशाला के अध्यक्ष उमेश त्यागी, अशोक त्यागी और डॉक्टर नूर हसन सलमानी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top