पंजाब रिजल्ट-रुझानों में आपकी सरकार, सफाई कर रही है झाड़ू

पंजाब रिजल्ट-रुझानों में आपकी सरकार, सफाई कर रही है झाड़ू

चंडीगढ़। किसान आंदोलन को लेकर तकरीबन 1 साल से सुर्खियों में रहे पंजाब में आम आदमी पार्टी शुरुआती रुझानों में राज्य के भीतर अपनी सरकार बनाती हुई दिख रही है। पार्टी का चुनाव निशान झाडू अन्य दलों की सफाई करते हुए तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। दूसरे नंबर के लिए राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस एवं अकाली दल के बीच कड़ी टक्कर चल रही है।

बृहस्पतिवार को सवेरे 8.00 बजे शुरू हुई पंजाब विधानसभा चुनाव की मतगणना में आम आदमी पार्टी मतदाताओं के ऊपर अपना जादू बिखेरती हुई लग रही है। आम आदमी पार्टी पंजाब के भीतर दिल्ली की कहानी को दोहराते हुए जोरदार बहुमत हासिल करती नजर आ रही है। राज्य में दूसरे नंबर के लिए फिलहाल सत्तारूढ़ कांग्रेस और अकाली दल के बीच करारी टक्कर चल रही है। हालांकि यह केवल अभी रुझान है और नतीजों के लिए इंतजार करना होगा।

पंजाब के दिग्गज नेता फिलहाल अपनी सीटों पर पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इनमें मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और सुखबीर सिंह बादल शामिल हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top