आप ने कहा हम किसानों का हक नहीं कुचलने देंगे

आप ने कहा हम किसानों का हक नहीं कुचलने देंगे

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी(आप) ने कहा कि किसानों के हक नहीं कुचलने देंगे इसलिए दिल्ली सरकार ने स्टेडियम को जेल में बदलने का प्रस्ताव ठुकराया।

आम आदमी पार्टी ने एक्स पर लिखा “किसानों के हक नहीं कुचलने देंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार के दिल्ली के स्टेडियम को जेल में बदलने का प्रस्ताव ठुकराया। आखिरी दम तक ‘आप’ किसानों के साथ खड़ी है।”

आप राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा “चौधरी चरण सिंह जी की किसान कौम आज एमएस स्वामीनाथन जी के सुझाव लागू करवाने के लिए सड़क पर हैं। इन दोनों महापुरुषों को भारत रत्न से हाल ही में सम्मानित किया गया था। उम्मीद है किसानी उत्थान के लिए इनके वर्षों के संघर्ष का अपमान नहीं किया जाएगा।”

उल्लेखनीय है कि किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी समेत अन्य माँगों को लेकर विभिन्न राज्यों से आज दिल्ली आने का आह्वान किया है हालांकि दिल्ली पुलिस उन्हें राजधानी में प्रवेश ना करने देने को लेकर पुख़्ता इंतज़ाम किए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top