तुम चौकीदार तो मैं भी केजरीवाल- दिल्ली में शुरू हुई रायशुमारी

तुम चौकीदार तो मैं भी केजरीवाल- दिल्ली में शुरू हुई रायशुमारी

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी को उसी की तर्ज पर घेरने के लिए आज से राजधानी दिल्ली में राय शुमारी का काम शुरू कराया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे में चौकीदार हूं की तर्ज पर चलते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा है कि मैं भी केजरीवाल हूं और रायशुमारी का काम शुरू कराते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को मतदाताओं के बीच यह बताने के लिए भेजा है कि भाजपा दिल्ली की सत्ता पर काबिज नहीं होने की खुंदक में आम आदमी पार्टी और उसकी सरकार को निशाना बना रही है।

शुक्रवार से राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की ओर से जनमत संग्रह की शुरुआत की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मैं भी चौकीदार हूं के नारे की तर्ज पर चलते हुए आम आदमी पार्टी ने आज से आरंभ हुए जनमत संग्रह अभियान को मैं भी केजरीवाल नाम दिया है। इस जनमत संग्रह अभियान के अंतर्गत राजधानी दिल्ली के सभी 2600 पोलिंग बूथों के लिए आम आदमी पार्टी की 2600 टीमों का गठन किया गया है।

आम आदमी पार्टी की इन टीमों में राज्य सरकार के मंत्री से लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर एक तरफ जनता से अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे पर उनका जवाब लेना होगा तो राजधानी में होना बताये जा रहे शराब घोटाले के आरोपों को भाजपा की साजिश बताई जाएगी।

दरअसल पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए तलब किया गया था। परंतु अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय के इस नोटिस को अवैध बताते हुए उसके सामने पेश होने से इनकार कर दिया था। नोटिस मिलने के बाद से ही आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री आयुर्वेद केजरीवाल इस बात की आशंका जताते रहे हैं कि डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे मनीष सिसोदिया एवं सांसद संजय सिंह की तरह उन्हें भी गिरफ्तार करके जेल में बंद किया जा सकता है।

आम आदमी पार्टी ने अब इसी आशंका को ध्यान में रखते हुए आगे की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। इसीलिए पार्टी जनता से रायशुमारी कर रही है कि यदि अरविंद केजरीवाल को जेल भेजा जाता है तो उन्हें इस्तीफा देना चाहिए अथवा तिहाड़ जेल से ही सरकार संचालित करनी चाहिए।

Next Story
epmty
epmty
Top