माफिया पर योगी का चाबुक-बसपा सांसद की 12.35 करोड की संपत्ति कुर्क

माफिया पर योगी का चाबुक-बसपा सांसद की 12.35 करोड की संपत्ति कुर्क

गाजीपुर। जेल में बंद चल रहे कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ सरकार की ओर से की जा रही कार्यवाही के सिलसिले को पुलिस ने जारी रखते हुए आज माफिया के सांसद भाई अफजाल अंसारी के फार्म हाउस को कुर्क कर लिया गया है। प्रशासन की ओर से अपने कब्जे में लिया गया फार्म हाउस बसपा सांसद अफजाल अंसारी की पत्नी और बेटियों के नाम होना बताया गया है, जिसकी कीमत तकरीबन 12.35 करोड रूपये होना बताई गई है।

शुक्रवार को पुलिस ने कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार पर अपनी कार्यवाही का हंटर चलाते हुए बहुजन समाज पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी के फार्म हाउस को कुर्क कर लिया है। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अंजाम दी गई इस कार्रवाई के अंतर्गत कुर्क किया गया फार्म हाउस सांसद अफजाल अंसारी की पत्नी एवं बेटियों के नाम दर्ज होना बताया गया है।

जनपद गाजीपुर के भांवरकोल इलाके के गांव मांचा में की गई इस कार्रवाई के अंतर्गत पुलिस ने अफजाल अंसारी के फार्म हाउस के अलावा दो खेत भी कुर्क किए हैं। गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई कार्रवाई के अंतर्गत पुलिस द्वारा बसपा सांसद की संपत्तियां सीज की गई है।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेश सरकार लगातार उसके ऊपर अपना शिकंजा कस रही है। बृहस्पतिवार को भी प्रवर्तन निदेशालय की टीम की ओर से माफिया मुख्तार अंसारी और सांसद अफजाल अंसारी के आवासों की तलाशी ली गई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top