राहुल के संभावित संभल दौरे को योगी के मंत्री ने बताया राजनीतिक पर्यटन

राहुल के संभावित संभल दौरे को योगी के मंत्री ने बताया राजनीतिक पर्यटन

लखनऊ। राहुल गांधी के आज संभल दौरे की संभावनाओं के बीच योगी सरकार के आबकारी मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने राहुल गांधी के संभावित संभल दौरे को राजनीतिक पर्यटन बताया है ।

गौरतलब है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का आज संभल दौरा संभावित है हालांकि उनके संभल दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने यूपी दिल्ली बॉर्डर पर सख्त पहरा बैठा दिया है। इसी बीच राहुल गांधी के संभावित संभल दौरे को लेकर योगी सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल का बड़ा बयान सामने आया है। नितिन अग्रवाल ने राहुल गांधी के संभावित संभल दौरे को राजनीतिक पर्यटन बताया है। उन्होंने कहा है कि जहां इस तरह की घटनाएं होती हैं वहां कांग्रेस पार्टी के नेता केवल राजनीतिक पर्यटन के लिए ही जाते हैं ।

नितिन अग्रवाल ने कहा है कि हिंसा के बाद संभल में अब हालात सही होते जा रहे हैं इसे कांग्रेस और सपा के नेता बिगाड़ना चाहते हैं। इसके साथ ही नितिन अग्रवाल ने चेतावनी दी कि अगर कोई भी नेता संभल में कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करेगा या माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उत्तर प्रदेश सरकार उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि संभल जामा मस्जिद का सर्वे अदालत के आदेश पर हो रहा था, इसके बाद भी सपा के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने वहां पर स्थिति को बिगाड़ा और हिंसा की। उन्होंने संभल प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन ने संभल में पूरी तत्परता के साथ काम किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top