अब ममता के गढ़ को फतह करने को तैयार योगी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब ममता बनर्जी के गढ़ में प्रचार करने जाएंगे. पश्चिम बंगाल में प्रचार के लिए बीजेपी ने उन्हें स्टार प्रचारकों में शामिल किया है. सीएम योगी 2 मार्च को पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे. इस दौरान वह मालदा में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे. इससे पहले योगी ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव और बिहार चुनाव में प्रचार किया था, वहां एनडीए गंठबंधन को जबरदस्त बढ़त हासिल हुई थी. अभी कुछ दिन पहले सीएम योगी केरल के दौरे पर भी गए थे. वहां भी हिंदुत्व को लेकर उन्होंने वामपंथ के गढ़ में जय श्री राम का नारा बुलंद किया था. इसी को लेकर बंगाल में उनकी बंपर डिमांड है।
सीएम योगी के दौरे को लेकर पश्चिम बंगाल बीजेपी ने तैयारी तेज कर दी है. सीएम योगी की हिंदुत्व वाली छवि को देखते हुए लोगों में उनकी जबरदस्त मांग है. हिंदूवादी छवि से दूसरे प्रदेशों में योगी की रैलियों में अच्छी-खासी भीड़ जुटती रही है. इसीलिए बीजेपी ने बंगाल चुनाव के लिए उन्हें स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह दी है. देश के सबसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री के साथ गोरक्षनाथ पीठ के पीठाधीश्वर भी हैं सीएम योगी. इसलिए भी बंगाल की जनता उनकी एक झलक पाने को आतुर है।
बीजेपी के लिए बंगाल चुनाव नाक सवाल बन चुका है. एक तरफ बीजेपी ने जहां बंगाल विधानसभा चुनाव में 200 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है, वहीं ममता बनर्जी भी आसानी से अपना किला ढहने देने वाली नहीं है. बीजेपी के सोनार बांगला के सामने उन्होंने इस चुनाव को बंगाली अस्मिता से जोड़ा है. ममता ने एक रैली में कहा कि बीजेपी एक गोलकीपर की तरह है, लेकिन बंगाल में वह एक भी गोल नहीं बचा पाएगी. टीएमसी पूर्ण बहुमत के साथ बंगाल फतह करेगी।
विभिन्न प्रदेशों में हुए विधानसभा और दूसरे चुनावों में बीजेपी ने सीएम योगी को स्टार प्रचारकों में रखा था. बिहार चुनाव के पहले चरण से लेकर तीसरे और आखिरी चरण तक योगी आदित्यनाथ ने 6 दिनों में कुल 18 चुनावी रैलियां की थी. वो हर दिन तीन रैलियां करते थे. जब नतीजे आए तो सभी को चैंका दिया था. योगी आदित्यनाथ ने जिन 18 विधानसभाओं में रैलियां की थीं उनमें से 13 पर भाजपा को जबरदस्त जीत मिली थी. इसमें से एक सीट सहयोगी जेडीयू को भी मिली थी. यानी योगी आदित्यनाथ का स्ट्राइक रेट 70 फीसदी से भी ज्यादा रहा था।
बिहार के साथ यूपी की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. बिहार में चुनावी रैलियों से समय निकालकर योगी आदित्यनाथ ने इन सीटों पर भी जनसभाएं की थीं. नतीजा ये रहा कि 7 में 6 सीटों पर बीजेपी का झंडा बुलंद हुआ।
पिछले साल नवंबर में हुए ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के चुनाव में बीजेपी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव में जमकर प्रचार किया था. उन्होंने हैदराबाद का नाम श्भाग्यनगरश् करने की बात भी कही थी. योगी की इस रैली का असर यह हुआ था इस नगर चुनाव में बीजेपी बड़ी पार्टी रूप में उभरी थी. बीजेपी ने 149 में 48 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि टीआरएस को 55 सीटें मिली थीं. इससे पहले बीजेपी इस नगर निगम में दहाई का आंकड़े तक भी नहीं पहुंचती थी. योगी के प्रचार के ग्रेटर हैदराबाद के लोगों ने जमकर उन पर अपना प्यार लुटाया था।
हिफी