गरीबों का राशन बंद करने का रास्ता ढूढ़ रही है योगी सरकार : अखिलेश
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि विधानसभा चुनाव से महीने में दो बार मुफ्त राशन देने वाली उत्तर प्रदेश की योगी सरकार चुनाव खत्म होते ही गरीबों का राशन बंद करने के उपाय तलाशने में जुट गयी है।
अखिलेश यादव ने बुधवार को यहां पत्रकारों से कहा कि भाजपा सरकार संविधान को खत्म करना चाहती है। सरकार अपने अपने विरोधियों और गरीबों को बुलडोजर का डर दिखा रही है वहीं चुनाव खत्म होने के बाद किसान सम्मान निधि और गरीबों को राशन बंद कर देना के रास्ते ढूंढ रही है जिसके लिए वह तरह-तरह के फार्मूले अपना रही है।
सपा अध्यक्ष आज दोपहर में आजमगढ़ के गेलवारा गांव में पूर्व मंत्री व विधायक दारा सिंह चौहान के घर उनकी मां के तेरहवीं संस्कार में भाग लेने आये थे। उन्होने कहा कि सरकार बुलडोजर के जरिए अपने विरोधियों को डराना चाहती है। महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान हटाकर समाज में हिंदू-मुस्लिम कि नफरत फैलाकर आम जनता का ध्यान महंगाई से हटाना चाहती है। कानपुर जिले के एक मामले का जिक्र करते हुए कहा कि एक गरीब काम करने गया था, जब वह घर लौटा तो घर ही गायब था । ऐसे में समझा जा सकता है कि यह सरकार किस तरह से बुलडोजर चला रही है।
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा " गैर कानूनी तरीके से काम करने वाले भाजपा नेताओं के घरों पर सरकार कब बुलडोजर चलाएगी।" किसान सम्मान निधि और राशन वितरण के सवाल पर अखिलेश यादव ने साफ किया कि यह सरकार किसान सम्मान निधि और और गरीबों के राशन देने को बंद करने का रास्ता ढूंढ रही है।
अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब ललितपुर जिले में रामराज्य की बात कर रहे थे उससे पहले थाने में रेप हुआ था । ऐसे में इन स्थानों पर बुलडोजर कब चलेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को दलाल जैसे शब्द कहे जाने का विरोध किया और कहा कि यह बयान लोकतंत्र विरोधी है।
आजमगढ़ लोक सभा के उपचुनाव में प्रत्याशी दिए जाने के सवाल पर उन्होंने साफ किया कि पार्टी ही प्रत्याशी तय करेगी। उन्होंने महाराष्ट्र के नेता राज ठाकरे की अयोध्या दौरे को लेकर बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बयान पर सपा सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा के लोग जानते हैं कि कौन से विवाद को स्पॉन्सर करना है और किस विवाद को फाइनेंस करना है। उन्होंने ज्ञानवापी की चर्चा करते हुए कहा कि मंदिर मस्जिद को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिस तरीके से राजनीति कर रही है ।इससे समाज में खाई पैदा होने का काम हो रहा है ,जो पूरी तरह गलत है।
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण के सवाल पर सपा सुप्रीमो ने कहा कि सरकार ने सेफ्टी और सिक्योरिटी का पूरी तरह अनदेखी किया। आज सड़क का निर्माण जरूर हो गया है लेकिन इस सड़क को बनाने में मानक की पूरी अनदेखी की गई है। जिसके कारण सड़कों पर हमेशा खतरा बना रहेगा।
उन्होंने राष्ट्रद्रोह जैसे गंभीर मुकदमे के दुरुपयोग के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और सुप्रीम कोर्ट से अपील किया कि समाज में खाई पैदा करने वालों पर लगाम लगाएं। उन्होंने ओमप्रकाश राजभर के भाजपा में जाने के सवाल पर कहा कि यह सिर्फ मीडिया की खबरें हैं यह सच्चाई नहीं है। उन्होंने गाजीपुर में सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं के व्यवहार को लेकर कहा कि सरकार लोकतंत्र को खत्म कर रही है।
वार्ता