येदियुरप्पा की नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर विराम की कोशिश
नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बी एस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को अपने बारे में चल रही अटकलों को दूर करते हुए कहा कि वह अगले दो वर्षों तक राज्य के मुख्यमंत्री पद पर रहेंगे और राज्य में परिवर्तन का कोई सवाल ही नहीं है।
सीएम येद्दियुरप्पा ने हासन में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा" मैं अगले दो वर्षों तक राज्य का मुख्यमंत्री रहूंगा और इस बारे में किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए। कल पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और कर्नाटक मामलों के पार्टी प्रभारी अरूण सिंह ने भी स्पष्ट कर दिया था कि मैं अपने पद पर लगातार बना रहूंगा और इसके बाद राज्य में परिवर्तन का कोई सवाल ही नहीं उठता है।"
उन्होंने कहा" जब तक पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मुझ पर विश्वास है तब तक मैं इस पद पर बना रहूंगा । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को मुझ पर भरोसा है और मैं उन्हें कतई निराश नहीं करूंगा। मैं राज्य का दौरा करूंगा और लोगों की भलाई के लिए कार्य करूंगा।"
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते पर्यटन मंत्री सीपी योगेश्वर और पार्टी विधायक अरविंद बेल्लाद की अगुवाई में पार्टी के कईं विधायकों ने दिल्ली का दौरा किया था और उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। इसके बाद सीएम येद्दियुरप्पा ने कहा था कि अगर पार्टी के वरिष्ठ नेता कहेंगे तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।