भारी करतल ध्वनि के बीच यशपाल पंवार के कार्यालय का उद्घाटन

भारी करतल ध्वनि के बीच यशपाल पंवार के कार्यालय का उद्घाटन
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत के वार्ड 33 से भाजपा द्वारा अपने समर्थित उम्मीदवार घोषित किए गए यशपाल पंवार के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भारी हर्ष और करतल ध्वनि के बीच मुख्य अतिथियों द्वारा विधिवत फीता काटकर किया गया। इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को पार्टी उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिये मन लगाकर काम करने के निर्देश दिये गये।


सोमवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला पंचायत के वार्ड नंबर 33 से अपना समर्थित उम्मीदवार बनाए गए पूर्व जिला अध्यक्ष यशपाल पंवार के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन जिला प्रभारी चंद्रमोहन एवं संजय राय ने संयुक्त रूप से भारी हर्ष और करतल ध्वनि के बीच किया। इस मौके पर खतौली विधायक विक्रम सिंह सैनी, पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेंद्र सैनी, देवव्रत त्यागी व डा.सुधीर सैनी सचिन त्यागी भी मौजूद रहे। इस मौके पर उपस्थित लोगों व भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी चंद्रमोहन एवं संजय राय ने कहा कि पार्टी ने जिला पंचायत के वार्ड 33 से एक ईमानदार एवं कर्मठ कार्यकर्ता को चुनाव मैदान में उतारकर मतदाताओं को एक योग्य उम्मीदवार चुनने का मौका दिया है।

उन्होंने उपस्थित लोगों व कार्यकर्ताओं से कहा कि वह लोगों के बीच जाकर यशपाल पंवार के समर्थन में मतदान करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित करें। उन्होंने इस दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि भाजपा सर्व समाज की पार्टी है, जो सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की भावना से समाज के प्रत्येक वर्ग को विकास की किरण पहुंचा रही है। गौरतलब है कि गुर्जर बाहुल्य वार्ड 33 से भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल पंवार को अपने समर्थित उम्मीदवार के रूप में जिला पंचायत पद के लिये चुनाव मैदान में उतारा है। राजनैतिक हल्कों में इस बात की चर्चा जोर पकड रही है कि वार्ड 33 से जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव जीतने के बाद यशपाल पंवार पार्टी की तरफ से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के दावेदार हो सकते है।




  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top