पति चंदन के साथ कदमताल कर चुनावी रण में उतरी है याशिका
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी एंव राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन के प्रत्याशी चंदन चौहान मीरापुर विधानसभा सीट से रालोद के सिंबल पर चुनावी मैदान में है। उत्तर प्रदेश विधानसभा के इलेक्शन में पहला चरण की पश्चिमी उत्तर प्रदेश के से शुरुआत हुई है। आचार संहिता लगने के बाद गठबंधन ने नामांकन से ठीक पहले अपने प्रत्याशी घोषित किए, जिसमें मीरापुर विधानसभा सीट से राजनीति में तीसरी पीढ़ी के रूप में सक्रिय चंदन चौहान को टिकट दिया गया। चंदन चौहान के दादा भी इसी इलाके से दो बार विधायक रहते हुए सूबे के डिप्टी सीएम भी रह चुके है जबकि चंदन के पिता संजय चौहान इस इलाके से विधायक और रालोद के सिंबल पर सांसद भी रह चुके है।
मीरापुर विधानसभा सीट पर 10 फरवरी को मतदान होना है, जिस कारण प्रत्याशियों पर समय की कमी है। इसी को देखते हुए मीरापुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी चंदन चौहान की पत्नी याशिका चौहान ने अपने पति की चुनावी कमान संभाल ली। मुजफ्फरनगर शहर की सामाजिक संस्था प्रयत्न से जुड़ी याशिका चौहान सियासी माहौल में पली बढ़ी तो शादी के बाद भी सियासत के दांव पर से वह वाकिफ है।
मीरापुर विधानसभा सीट पर भाजपा ने भी गाजियाबाद के रहने वाले प्रशांत गुर्जर पर दांव लगाया याशिका चौहान ने गुर्जर बाहुल्य गांवो में कमान संभाल ली। अपनी व्यवहारिकता एंव सियासी सूझबूझ के साथ याशिका चौहान ने गुर्जर समुदाय में जो थोड़ी बहुत नाराजगी थी उसको भी दूर करने का काम करना शुरू किया तो उसमें उन्हें सफलता भी मिलती गई याशिका चौहान ने अब तक गुर्जर बाहुल्य बरुकी, रसूलपुर, मीरापुर, खरपोड, खोखनी, गंगदासपुर, शिवपुरी, रुमालपुर, जमालपुर, नगला खेपड जैसे गांवों में धुआंधार प्रचार कर अपनी पति चंदन चौहान के पक्ष में माहौल बनाना शुरू कर दिया है।