पहलवान ने छोड़ा सरकारी पद, अब करेगी राजनीति

पहलवान ने छोड़ा सरकारी पद, अब करेगी राजनीति

चंडीगढ़। पहलवान बबीता फोगाट ने आज हरियाणा सरकार में खेल एवं युवा मामलों के विभाग के उप निदेशक पद से इस्तीफा देने की घोषणा की।

फोगाट ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया है, "आज फिर मैं डिप्टी डायरेक्टर खेल विभाग हरियाणा सरकार से इस्तीफा देकर दोबारा से भारतीय जनता पार्टी के साथ काम करना चाहती हूं। इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से चंडीगढ़ आवास में मिलकर आशीर्वाद लिया।"

इस्तीफे में उन्होंने लिखा था कि वह अपरिहार्य कारणों से इस्तीफा दे रही हैं लेकिन ट्वीट से स्पष्ट हो गया कि वह राजनीति में दोबारा सक्रिय होना चाहती हैं। राजनीतिक हल्कों में उन्हें बरोदा में तीन नवंबर को हो रहे उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी बनाये जाने की चर्चा है। इससे पूर्व 2019 के विधानसभा चुनाव में वह भिवानी जिले के दादरी से चुनाव लड़ी थीं और असफल रही थीं।

Next Story
epmty
epmty
Top