फूल चढ़ाकर की गई पूजा- कैबिनेट मंत्री की उतारी आरती

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री ने गुरु पूर्णिमा के मौके पर अपनी पूजा-अर्चना कराई और कार्यकर्ताओं ने बाकायदा थाली में दीपक रखकर कैबिनेट मंत्री की आरती उतारी। मामले का वीडियो वायरल होने पर कैबिनेट मंत्री ने कहा है कि मैं निषाद राज का वंशज हूं और बड़ी संख्या में मेरे शिष्य मुझे गुरु मानते हैं। इसलिए गुरु पूर्णिमा के मौके पर कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी आरती उतारी गई है।
सोमवार को सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की पूजा-अर्चना का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। आरती गीत गाकर कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी पूजा करने के बाद आरती उतारी जा रही है। वायरल हो रहे वीडियो में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद एक सोफे पर बैठे हुए हैं और उनकी बगल में निषादराज की तस्वीर रखी हुई है। समर्थकों की ओर से निषादराज की तस्वीर पर फूल माला चढ़ाने के बाद कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के गले में फूलों की माला पहनाई गई।बैकग्राउंड में पार्टी कार्यकर्ता कैबिनेट मंत्री की आरती गा रहे हैं।

वीडियो वायरल होने को लेकर मंत्री संजय निषाद का कहना है कि निषाद राज का वंशज होने की वजह से मेरे बड़ी संख्या में शिष्य है और वह मुझे अपना राजनीतिक गुरु मानते हैं। इसलिए गुरु पूर्णिमा के दिन कार्यकर्ताओं द्वारा मेरी आरती उतारी जा रही है।
मंत्री संजय निषाद का कहना है कि जिस प्रकार से प्रभु श्री राम की नैया निषादराज ने पार लगाई थी। वैसे ही मैं निषाद राज के वंशज के रूप में बीजेपी की नैया को पार लगा रहा हूं। क्योकि आज के युग में विपक्ष ने भगवान श्रीराम को अंधेरे में डालने का काम किया है।