कुर्सी के साथ सरकार जाने की चिंता- गेस्ट हाउस में सुरक्षित किए MLA
नई दिल्ली। कुर्सी जाने के साथ-साथ सरकार के जाने की चिंता में अधीर हुए जा रहे मुख्यमंत्री ने महागठबंधन के विधायकों को दो लग्जरी बसों में सवार कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है। बसों में सवार किए गए महागठबंधन के विधायकों के साथ मुख्यमंत्री खुद भी मौजूद रहे। पुलिस की सुरक्षा में ले जाई गई बसों में सवार एमएलए को गेस्ट हाउस में सुरक्षित कर दिया गया है।
दरअसल झारखंड के भीतर चल रहे राजनीतिक समाधान के अंतर्गत राज्यपाल की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एमएलए के पद के अयोग्य ठहराने का निर्वाचन आयोग को आदेश आज भेजा जा सकता है। राजभवन के सूत्रों से मिल रही जानकारी के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज मुख्यमंत्री आवास पर महागठबंधन के विधायकों की बैठक बुलाई और उसमें राज्य के हालातों को लेकर गंभीर चिंतन किया गया।
इसके बाद महागठबंधन के विधायकों को मुख्यमंत्री आवास से दो लग्जरी बसों में पुलिस की सुरक्षा में कहीं और शिफ्ट करने के लिए भेजा गया। बताया जा रहा है कि लग्जरी बसों के भीतर कांग्रेस एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक सवार है।
विधायकों की बसों को पुलिस अपनी सुरक्षा में एक सुरक्षित स्थान पर लेकर जा रही है। मुख्यमंत्री के आवास की सुरक्षा को भी अब कडा कर दिया गया है।