उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर बीजेपी दफ्तर में कार्यकर्ताओं का हंगामा
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी की गई उम्मीदवारों की सूची को लेकर कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर में हंगामा खड़ा कर दिया है। कांग्रेस से निकलकर भाजपा में आए लोगों को टिकट दिए जाने से नाराज हुए कार्यकर्ताओं ने पुराने नेताओं के समर्थन में नारे लगाए हैं।
सोमवार को जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी की गई पहली लिस्ट के बाद पार्टी के जम्मू दफ्तर में हंगामा शुरू हो गया है।
भारतीय जनता पार्टी ने सवेरे 44 उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी की थी, इसे लेकर जब विरोध हुआ तो तकरीबन 2 घंटे बाद भारतीय जनता पार्टी की ओर से 15 उम्मीदवारों के नाम की नई लिस्ट जारी की गई। बदली हुई लिस्ट सामने आने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी के जम्मू स्थित दफ्तर पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया है।
भाजपा के दफ्तर पहुंचे ओम खजुरिया के समर्थकों ने उनके पक्ष में नारे लगाए हैं और कहा है कि वह जम्मू कश्मीर से चुनाव लड़ते हुए आए हैं लेकिन उनकी सीट से भाजपा में आए पूर्व कांग्रेस नेता शामलाल शर्मा को टिकट थमा दिया गया है। कार्यकर्ताओं ने कहा है कि यदि ओम खजुरिया को बीजेपी की ओर से टिकट नहीं दिया गया तो वह पार्टी से इस्तीफा दे देंगे। उधर हंगामा होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने खुद को केबिन के भीतर बंद कर लिया है।