गजब-जहां चुनाव वहां से कोरोना गायब-जहां आंदोलन वहां कोरोना
अहमदाबाद। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा है कि नए कृषि कानूनों के विरोध में चलाए जा रहे किसान आंदोलन के तहत अभी शांतिपूर्ण तरीके से धरना चल रहा है। जिस तरह से गुजरात और पूरे देश में सरकार द्वारा किसानों की जमीन छीनी जा रही है, इसका जमकर विरोध किया जाएगा। इससे पूर्व मुख्यमंत्री के साथ गांधी आश्रम पहुंचे किसान नेता ने राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर सूत से बनी हुई माला पहनाई।
सोमवार को भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के साथ गांधी आश्रम पहुंचे। जहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर रूप से निर्मित माला पहनाई। इस मौके पर आयोजित की गई किसानों की बैठक को संबोधित करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि संगठित हुए किसानों की वजह से भाजपा के भीतर डर फैल रहा है। नए कृषि कानूनों के विरोध में चलाया जा रहा किसान आंदोलन अभी शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। परंतु जिस तरह से गुजरात समेत पूरे देश में किसानों की जमीन छीनी जा रही है। इसका जमकर विरोध किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि गुजरात के किसानों के सम्मुख अनेक समस्याएं खड़ी हुई है, लेकिन उनकी सुनवाई करने वाला कोई नहीं है। उन्होंने किसानों को आलू की फसल की सही कीमत ना मिलने पर गहरा रोष जताते हुए कहा कि तीन रूपये प्रति किलो के हिसाब से आजकल गोबर भी नहीं मिलता है तो किसान आलू की फसल उगाकर क्या कमायेगा।
उन्होंने कहा कि मैं आज गुजरात के किसानों के भीतर छिपे हुए डर को दूर करने के लिए आया हूं। गुजरात के किसानों को साथ लेकर गांधीनगर की घेराबंदी की जाएगी और यहां पर भी किसानों का आंदोलन तेज किया जाएगा। अभी तक ट्रैक्टर का उपयोग केवल खेती-बाड़ी के काम में किया जाता था। लेकिन अब आंदोलन के लिए भी ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया जाएगा और गांधीनगर की हर बैरिकेट्स को ध्वस्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से गुजरात के सिरमौर सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया है। उसी तरह भाजपा के लोग साबरमती गांधी आश्रम का नाम भी भविष्य में कभी भी बदल सकते हैं। उन्होंने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर कहा कि जहां-जहां भी चुनाव होता है वहां कोरोना नहीं होता है। लेकिन जहां आंदोलन होता है वहां झट से कोरोना आ जाता है।