महिला आरक्षण विधेयक को मिली मंजूरी, लोकसभा में पेश किया जाएगा- मोदी

महिला आरक्षण विधेयक को मिली मंजूरी, लोकसभा में पेश किया जाएगा- मोदी

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि मंत्रिमंडल ने महिला आरक्षण विधेयक को मान्यता दे दी है और इसे लोकसभा में पेश किया जाएगा। इस विधेयक का नाम ‘नारी शक्ति वंदन विधेयक’ रखा गया है।

मोदी ने संसद के नवनिर्मित भवन में कार्यवाही के प्रारंभ होने के पहले दिन लोकसभा की बैठक को संबोधित करते हुए घोषणा की, “मंत्रिमंडल ने कल (सोमवार) ही महिला आरक्षण विधेयक को मंजूरी दी है। हम महिलाओं के नेतृत्व में विकास करना चाहते है।” उन्होंने कहा, “संसद और विधानसभाओं में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने वाला नारी शक्ति वंदन विधेयक लोकसभा में पेश होगा।”

लोकसभा की मंगलवार की कार्यवाही के संशोधित एजेंडा में कहा गया है कि विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल संविधान में और संशोधन के लिए 128वां संविधान संशोधन विधेयक 2023 प्रस्तुत करेंगे। सांसद और विधानसभाओं में महिलाओं को एक तिहाई सीटों पर आरक्षण देने का प्रस्ताव लंबे समय से अटका है, पर इस बार इस विषय में सत्ता पक्ष और विपक्ष में सहमति के संकेत हैं, जिससे इस बार इसे संसद की स्वीकृति मिलने की पूरी संभावना दिखती है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कल शाम हुई मंत्रिमंडल की बैठक के निर्णयों की मीडिया को औपचारिक जानकारी नहीं दी गयी थी, लेकिन संसदीय कार्य़ मंत्री प्रहलाद जोशी ने एक्स पर लिखा, “मंत्रिमंडल ने महिला आरक्षण विधेयक को मंजूरी दे दी है।” उन्होंने तुरंत इस ट्वीट को हटा दिया था।

वार्ता

epmty
epmty
Top