महिला प्रत्याशी से बदसलूकी-भाजपा सांसद का प्रतिनिधि गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी। ब्लाक प्रमुख के नामांकन के दौरान 8 जुलाई को सपा प्रत्याशी और उसकी प्रस्तावक के साथ बदसलूकी और दुर्व्यवहार करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी सुमित तिवारी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। जेल भेजा गया सुमित तिवारी भाजपा सांसद रेखा वर्मा का प्रतिनिधि और स्थानीय मीडिया प्रभारी बताया जा रहा है। इससे पहले पुलिस दो अन्य नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने बताया है कि ब्लाक प्रमुख के नामांकन के दौरान 8 जुलाई को सपा प्रत्याशी और उनकी महिला प्रस्तावक के साथ की गई बदसलूकी और दुर्व्यवहार के मामले में 9 जुलाई को नामजद आरोपियों बृज सिंह निवासी जेबी गंज और यश वर्मा निवासी मकसूदपुर व अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें बृज सिंह व यश वर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में पुलिस द्वारा पहले ही भेजा जा चुका है। एसपी विजय ढुल ने बताया है कि विवेचना के क्रम में घटना में संलिप्त एक अन्य आरोपी सुमित तिवारी पुत्र पंकज तिवारी निवासी करणपुर थाना नीमगांव को पसगंवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसे न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेज दिया गया है। सुमित तिवारी धरहरा सांसद व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा के प्रतिनिधि व स्थानीय मीडिया प्रभारी हैं। पसगंवा में ब्लाक प्रमुख के नामांकन के दौरान सपा प्रत्याशी और उनके प्रस्तावक के साथ की गई बदसलूकी के मामले में अब तक पुलिस द्वारा 3 लोग गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। इस मामले में अभी कई और अन्य लोगों की गिरफ्तारियां हो सकती हैं। इस मामले का राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। पसगंवा कांड की पीड़िता सपा प्रत्याशी और उनके प्रस्तावक का रविवार को जिला महिला अस्पताल में चिकित्सीय परीक्षण हुआ है। इससे पहले 9 जुलाई को पीड़ित महिलाओं ने लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करने के बाद उसी दिन शाम को पसगंवा कोतवाली में अपने बयान कलम बंद दर्ज करवाए थे। इसके बाद पुलिस ने कार्यवाही में तेजी दिखाई और महिलाओं के आधार पर तीसरे आरोपी भाजपा सांसद प्रतिनिधि सुमित तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की ताबड़तोड़ देवी से जारी है।