भाजपा की यह बड़ी नेता होगी साइकिल पर सवार? अखिलेश का यह जवाब..
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी के समाजवादी पार्टी में शामिल होने को लेकर सपा मुखिया ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उनकी पार्टी की कोशिश ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ने की है। मैं इस मामले को लेकर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता हूं। लेकिन उनके बेटे ने हमसे जरूर मुलाकात की है।
बुधवार को राजधानी लखनऊ में चौथे चरण के मतदान के दौरान लोगों के भीतर इस बात की चर्चा खूब जोर शोर के साथ रही कि भारतीय जनता पार्टी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी जल्द ही समाजवादी पार्टी में शामिल होकर साइकिल पर सवार हो जाएंगी? मतदान के दौरान लोगों में रही इस चर्चा को लेकर इस बात से भी बल मिलता है कि मतदान की पूर्व संध्या पर प्रयागराज से भारतीय जनता पार्टी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी के पुत्र मयंक जोशी ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के साथ मुलाकात की थी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मयंक जोशी के साथ अपनी फोटो ट्वीट करते हुए कहा है कि श्री मयंक जोशी जी से शिष्टाचार मुलाकात। उल्लेखनीय है कि बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी मौजूदा विधानसभा चुनाव में अपने बेटे मयंक के लिए लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से टिकट मांग रही थी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की ओर से कैंट विधानसभा सीट से प्रदेश सरकार के मंत्री बृजेश पाठक को उम्मीदवार बना लिया गया।