देश का श्रेष्ठतम राज्य बनाकर ही विराम लेंगे : शिवराज

देश का श्रेष्ठतम राज्य बनाकर ही विराम लेंगे : शिवराज

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राज्य के स्थापना दिवस की सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि वे राज्य को देश का श्रेष्ठतम राज्य बनाकर ही विराम लेंगे।

चौहान ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि हम सबका प्राणों से प्यारा प्रदेश प्रगति एवं उन्नति की नई ऊंचाइयों का स्पर्श करे, हम सब मिलकर इस संकल्प की सिद्धि के लिए कार्य करें, आज के इस शुभ अवसर पर यह प्रण करें।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश स्वच्छता के साथ-साथ विकास एवं जनता की सेवा के क्षेत्र में भी नित नये प्रतिमान गढ़ रहा है। सभी प्रदेशवासियों के लिए गर्व की बात है कि देश के अनेक राज्य मध्यप्रदेश की योजनाओं का अनुसरण कर रहे हैं।मध्यप्रदेश की बेटियां खेल, व्यापार, कला सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अप्रतिम सफलता से प्रदेश एवं देश को गौरवान्वित कर रहे हैं।

चौहान ने कहा कि बच्चों की प्रगति एवं उन्नति से ही प्रदेश का गौरव बढ़ेगा। सबको शिक्षा, रोजगार के साथ स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें, ताकि नागरिकों का जीवन सानंद व्यतीत हो। इस ध्येय की प्राप्ति के लिए वे योजनाबद्ध प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नागरिकों की खुशहाली और समृद्धि में ही प्रदेश का सम्पूर्ण विकास निहित है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत के 5 ट्रिलियन इकोनॉमी के लक्ष्य की प्राप्ति में अपना हरसंभव योगदान देने के लिए मध्यप्रदेश कटिबद्ध है। मध्यप्रदेश भी 550 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य प्राप्त कर इस महान ध्येय में सहभागी बनेगा।

उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर संकल्प लें कि अपने नागरिक कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करते हुए प्रदेश एवं देश की प्रगति में योगदान देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे भी वचन देते हैं कि मध्यप्रदेश को देश का श्रेष्ठतम राज्य बनाकर ही विराम लेंगे।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top