नहीं रख पायेंगे कई कई बीवियां- बहु विवाह के खिलाफ कानून ला रही सरकार

नहीं रख पायेंगे कई कई बीवियां- बहु विवाह के खिलाफ कानून ला रही सरकार

नई दिल्ली। इस्लाम में कई कई शादियों को गैर जरूरी बताते हुए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा सरकार बहु विवाह को खत्म करने के लिए कानून बनाने की तैयारी कर रही है। कानून को अमलीजामा पहनाने के लिए रिटायर्ड जज की अगुवाई में बनाई गई कमेटी में सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि इस्लाम में कई कई शादियां करना जरूरी नहीं है। इसलिए उनकी सरकार बहु विवाह के खिलाफ कानून बनाने जा रही है।


मुख्यमंत्री ने कहा है कि बहु विवाह के खिलाफ कानून बनाने के लिए गठित की गई सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की कमेटी ने सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। इस रिपोर्ट के मिलने के कुछ घंटे बाद ही सरकार की ओर से ऐलान कर दिया गया है कि वह बहुविवाह को खत्म करने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव पेश करेगी और इसे कानूनी रूप दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अगुवाई में गठित की गई कमेटी की रिपोर्ट में कमीशन की ओर से कहा गया है कि इस्लाम में चार शादियां करना जरूरी नहीं बताया गया है। मुख्यमंत्री हेमंत बिसवा सरमा ने कहा है कि बहु विवाह के खिलाफ इसी वित्तीय वर्ष में विधानसभा के वित्त विधेयक पेश कर दिया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top